गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। प्रोबेशन विभाग छात्राओं को बेहतर करियर का चुनाव कराने के पांच जुलाई से करियर काउंसलिंग शुरू करेगा। विशेषज्ञ स्कूलों से लेकर कॉलेजों में जाकर छात्राओं की काउंसिलिंग कर करियर के विकल्प बताएंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत इंटरमीडिएट पास कर चुकीं या वर्तमान में इंटरमीडिएट में पढ़ रहीं बालिकाओं की काउंसलिंग कर उन्हें उनकी रुचि के अनुसार करियर विकल्प बताए जाएंगे। विभाग की इस पहल से उन बालिकाओं को फायदा होगा जो अपनी आगे कि पढ़ाई को लेकर चिंतित रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...