हापुड़, मई 3 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति छात्रा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं मिशन शक्ति फेस-5 के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी हुई। इसमें छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिताओं को दूर करने एवं आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.मनीला रोहतगी ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखते हुए मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.आभा शुक्ला कौशिक को आमंत्रित किया। प्रो.आभा शुक्ला कौशिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। तत्पश्चात उन्होंने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए पौष्टिक आहार, समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण एवं व्यायाम करने की सलाह दी। आत्मनिर्भर होने के लिए भी प्रेरित किया। प्रो.अरुणा शर्मा ने छात्राओं को सदैव प्रसन्न रह...