देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं को करियर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं छात्राओं ने करियर से सम्बन्धित विभिन्न मॉडल भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। उन्होने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने बैंक, अधिवक्ता, चिकित्सक, पुलिस व अन्य करियर से सम्बन्धित मॉडल प्रस्तुत किया। जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान मॉडल से संबंधित जिलाधिकारी ने जानकारी ली और उस दिशा में छात्राओं को लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करने के टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने करियर गाइडेंस के विषय में बच्चों के सवालों का सार्थक जवाब देकर उनका ...