बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रमों के अंतर्गत किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच एवं महिला महाविद्यालय बहराइच द्वारा ग्राम पंचायत रंजीतपुर में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन की अर्चना मिश्रा ने बच्चियों को महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112 तथा डॉ सुधा शुक्ला द्वारा बालिकाओं सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम का संयमित प्रयोग करने की सलाह दी। जेंडर स्पेशलिस्ट नीलम शुक्ला द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए बालिकाओं को जागरूक किया। छात्राओं को सलाह दी कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दे अगर कहीं हो रहा हो तो पुलिस को तुरंत सुचित करें या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संच...