सिमडेगा, नवम्बर 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरागढ़ स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि में आयुष विभाग की ओर से छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड एवं नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की और उन्हें सेनेटरी पैड के सही उपयोग एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जागरूक किया। वितरण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन और आयुष विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस पहल का उद्देश्य किशोरी छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव सुनिश्चित करना था।

हिंदी हिन्द...