मोतिहारी, अगस्त 8 -- आदापुर । एनपीएस हरपुर उतरी टोला में गुरुवार को पांचवीं वर्ग के छात्राओं के बीच राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। आयोजन का नेतृत्व शिक्षक रंजीत कुमार पाठक ने किया। स्कूली बच्चों को पांच समूहों में बांटा गया था। समूह के नाम गंगा, यमुना, बागमती, कोशी और गंडक रखें गये थे। बच्चों को एफएलएन कीट से राखी निर्माण के लिये सामग्रियां उपलब्ध कराई गयी। बच्चों ने आकर्षक व रंग-बिरंगे राखी का निर्माण किया। कोशी नामक समूह को विजयी घोषित किया गया। शिक्षक विनोद कुमार एवं ज़ियाउल हक ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर विजयी समूह को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर सृजनात्मक विकास होता है। आयोजन में बब्ली कुमारी,रीमा कुमारी सबरु नेशा, अंजलि कुमारी, मुस्कान खातून, सुष्मित...