गोपालगंज, जुलाई 23 -- -प्रतियोगिता में दो सीआरसी से लगभग 100 छात्राओं ने लिया भाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत फोटो फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय बीआरसी कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दो सीआरसी से लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा सचिव सह निदेशक दिनेश कुमार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता का विषय था- बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर। इस विषय पर छात्राओं के बीच निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षकों एवं सीआरसी समन्वयकों उपेंद्र कुम...