नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली के वसंत कुंंज के एक प्राइवेट कॉलेज में 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पिछले दो माह से पुलिस से बचकर भाग रहा था। इस दाैरान वह मथुरा में साधु-संतों के बीच छिपकर रह रहा था। आगरा से गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से जाने के बाद भी संस्थान पर नजर रखे हुए था। पुलिस को आरोपी के पास से आईपैड बरामद हुआ है, जिसमें उसने संस्थान परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को लिंक किया हुआ है। इसकी मदद से वह संस्थान परिसर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था। उसने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में भी हिडन कैमरे लगावा रखे थे। पुलिस ने बाथरूम के अंदर और बाहर दोनों जगहों से हिडन कैमरे बरामद किए हैं। यह सभी कैमरे सीधे स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से ज...