प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के विज्ञान संकाय के परिवार एवं समुदाय विज्ञान विभाग में सोमवार को 'स्किल कार्निवल 4.0' का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी सह विक्रय मेला छात्राओं की ओर से तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रदर्शनी में छात्राओं के बनाए विविध प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे। इसमें वस्त्र उत्पाद, फैशन एसेसरीज, गृह सज्जा सामग्री, अन्य सजावटी वस्तुएं और वैल्यू एडेड फूड प्रोडक्ट शामिल हैं। वस्त्र उत्पादों में टाई एंड डाई, पेंटिंग, स्टैंसिल व ब्लॉक प्रिंटिंग से बने कपड़ों की प्रदर्शनी लगी तो ज्वेलरी, बैग्स और पाउचेज भी रखे गए। गृह सज्जा सामग्री में कुशन कवर, बेडशीट्स, परदे, पकड़ने वाले होल्डर्स के साथ मिट्टी के गमले, ...