रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में छात्राओं के पहनावे पर सुरक्षा गार्ड की ओर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में आइसा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। छात्राओं का आरोप था कि बीते बुधवार को एक छात्रा को गार्ड ने यह कहते हुए कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया कि उसका पहनावा कॉलेज के अनुरूप नहीं है। छात्राओं का यह भी आरोप था कि गार्ड ने पहनावे पर अभद्र टिप्पणी भी की। छात्राओं का कहना था कि यह व्यवहार न सिर्फ अमर्यादित है, बल्कि लड़कियों के प्रति संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू है, लेकिन आए दिन बाहरी छात्र-छात्राओं का भी कॉलेज आना होता है, जो ड्रेस कोड में नहीं होते हैं। जिस छात्रा के पहनावे पर टिप्पणी का आरोप लगाय...