अमरोहा, सितम्बर 22 -- रहरा, संवाददाता। शिक्षिकाओं की पिटाई से आहत दो छात्राओं के दीवार कूदकर भागने के मामले की पड़ताल के लिए रविवार को बीएसए मोनिका चौधरी रहरई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची। छात्राओं व वार्डन संग स्टाफ से घटना को लेकर मालूमात की। प्रथम दृष्टया वार्डन व सुरक्षा गार्ड की लापरवाही सामने आई है। जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। रहरा निवासी विशाल त्यागी सहित कई लोग शुक्रवार रात गांव निवासी पीतम की अंत्येष्टि में शामिल होकर अनूपशहर घाट से कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रहरई के नजदीक पहुंचे, उन्हें करीब 14 वर्षीय दो छात्राएं सड़क पर जाती हुई दिखाई दीं। अनहोनी का अंदेशा होने पर ग्रामीणों ने कार रोककर छात्राओं से मालूमात की। छात्राओं ने बताया कि वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में चलने वाले राजकी...