अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर क्षेत्र के कॉलेज में छात्राओं के उत्पीड़न के मामले में सोमवार को अखिल भारतीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। ज्ञापन देकर 48 घंटे में कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर खैर थाना घेरने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज खैर में छात्राओं के साथ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न की सूचना मिलने पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अखिल भारतीय करणी सेना का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी देहात को एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञानेंद्र चौहान ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। विद्यालय के अंदर ये घटना इंसानियत को शर्मशा...