आगरा, जनवरी 30 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पटियाली ने गंजडुंडवारा रोड स्थित इंटर कॉलेज में छात्राओं के उत्पीड़न व वसूली की जानकारी पर आक्रोश व्यक्त किया है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पटियाली को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाएगा। एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया है कि इंटर कालेज में छात्राओं से प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर रुपये लिए जा रहे हैं। शिक्षक छात्राओं को पढ़ाने के लिए कक्षों तक नहीं पहुंच रहे। विद्यालय गेट में ताला लगा दिया जाता है। विरोध करने पर छात्राओं के साथ अभद्रता भी की जाती है। प्रधानाचार्य द्वारा भी छात्राओं को धमकाया जाता है। विद्यार्थ...