लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कांवेंट स्कूल की तीन छात्राओं ने एक साथ जहर खा लिया था। घटना में एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि दो का इलाज हॉस्पिटलों में जारी है। पुलिस की छानबीन कर रही है। लेकिन तस्वीर अब भी साफ नहीं है। शहर के मोहल्ला कनौजिया काॅलोनी निवासी मृतका अपने नाना के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह अपनी दो सहेलियों के साथ 15 अगस्त को विलोबी के सामने एक रेस्टोरेंट में गई थी। यहां खाना खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिया। बताया जाता है कि इसके बाद तीनों छात्रा शहर के ही एक मार्ट गई, जहां पर कुछ देर ठहरने के बाद वह घर के लिए निकल पड़ी। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह दोपहर बाद जब घर आई तो उसकी अचानक से हालत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले उल्टियां होने लगी। हालांकि छात्रा ने शुरूआत...