बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। महिला महाविद्यालय बस्ती की प्राचार्या प्रो. सुनीता ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में बीए प्रथम वर्ष और एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से हो रहा है। पंजीकरण की तिथि एक मई से 31 जून तक निर्धारित की गई है। नव प्रवेशी छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए छात्र हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. रघुवर पांडेय ने बताया कि एमए समाज शास्त्र, प्राचीन इतिहास, गृह विज्ञान, बीए में समाज शास्त्र, प्राचीन इतिहास, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा, अर्थ शास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, गृह विज्ञान, संगीत, उर्दू, शिक्षा शास्त्र विषय में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...