पटना, नवम्बर 28 -- बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन ने निजी विद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री को अवगत कराया कि कई जिलों से लगातार शिक्षण संस्थानों के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं की जानकारी मिल रही है। जिससे छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, मनचलों के ऐसे हरकत से छात्राएं खुद को असहज महसूस करती हैं। इसे लेकर उन्होंने निजी स्कूलों, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रेम रंजन ने उन्हें अंगवस्त्र और श्रीमद्भगवद गीता भेंटकर पदभार ग्...