रांची, जून 16 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड स्थित उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 11 छात्राओं ने नीट परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की। छात्राओं की इस उपलब्धि से पूरे कर्रा क्षेत्र में खुशी की लहर है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बीडीओ नगेशिया, सीओ वंदना भारती, थाना प्रभारी ऊं कुमार, भाजपा नेता बिनोद प्रसाद सोनी सहित अनेक लोगों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने इसे शिक्षा में लगन और परिश्रम का नतीजा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...