बांका, मई 4 -- चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि कन्या मध्य विद्यालय, चान्दन के सभागार में शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण स्वागत गीत से हुई, जिससे पूरा माहौल आत्मीयता से भर गया। गोष्ठी में विभाग द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इनमें अभिभावकों की भागीदारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी, शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल थे। प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा में सामूहिक सहयोग...