सोनभद्र, नवम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। संत कीनाराम महिला पीजी कालेज राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शीतला सिंह, अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता जेपी गुप्ता व महाविद्यालय के निदेशक डा् गोपाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश, सरस्वती, कीनाराम वंदना के साथ स्वागत गीत से हुई। साथ ही करमा, कजली, सोहर, भांगडा, बिहू आदि एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से कब शाम के बाद अंधेरा हो गया मंच और सभागार को पता भी नही चला। मनमोहक कार्यक्रम ने सबको बांध रखा था। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शीतला सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय अपनी सर्वोत्...