लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं सीतापुर डायट के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में स्कोरवेल इंटरनेशनल स्कूल खम्हौल के एमडी सत्यनारायण वर्मा, विद्यालय प्रबंधक सरदार अर्जेन्द्र सिंह, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। छात्राओं ने शिव तांडव, शबद गायन, कजरी नृत्य, हास्य नृत्य, पंजाबी नृत्य, दोहा अंताक्षरी,वृद्धावस्था पर आधारित नृत्य नाटिका सभी कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने घोषणा ...