श्रावस्ती, फरवरी 16 -- इकौना, संवाददाता। इकौना के जगतजीत इण्टर कालेज में रविवार को भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांध दिया। भारत नेपाल मैत्री महोत्सव को लेकर सोमवार को जगतजीत इण्टर कालेज इकौना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ इकौना एसडीएम ओम प्रकाश, उत्तर प्रदेश संस्कृति पर्यटन विभाग के डायरेक्टर राजेश कुमार अहिरवार व प्रधानाचार्य घनश्याम व कार्यक्रम प्रभारी राम बिहारी वाजपेई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज कैंम्पस मार्टियस अकादमी इकौना की छात्रा आराध्या सोनी ग्रुप के आरम्भ है प्रचंड है गीत के साथ हुआ...