संवाददाता, नवम्बर 24 -- यूपी के बदायूं के एक स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर बैग में रखने के आरोप पर ऐक्शन हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कुछ छात्रों के परिवारों से 4 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। इसके पहले करणी सेना के नगर अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता की तहरीर पर तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि गैर-समुदाय के छात्रों ने उनकी पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर उनके बैग में रख दिया। इसके अलावा स्कूल में बने बाथरूम की दीवारों पर अश्लील मैसेज लिखे गए। छात्राओं ने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद छात्राओं ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने भी स्कूल प्...