देहरादून, जनवरी 1 -- नववर्ष के प्रथम दिवस जिला प्रशासन ने चार जरूरतमंद बालिकाओं की मदद को हाथ बढ़ाया है।प्रशासन ने 04 बालिकाओं की बाधित शिक्षा को शुरू करने के लिए 1.55 लाख धनराशि के चेक प्रदान किए। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के अंतर्गत 04 बालिकाओं को जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा बालिकाओं को शिक्षा सहायता के लिए चेक वितरित किए गए।डीएम ने बताया कि प्रोजेक्ट नंदादृसुनंदा के अब तक 11वां संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 33.50 लाख रुपये की सहायता से 93 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है। कहा कि नववर्ष की शुरुआत हम सभी पूजा-अर्चना से करते हैं, ऐसे में वर्ष के प्रथम दिवस जरूरतमंद नंदा-सुनंदा बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित कर कार्य की शुरुआत करना पुण्य का कार्य है। दून में प्रो...