नई दिल्ली, जुलाई 21 -- आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की खुदकुशी पर गंभीर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि 'कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। शीर्ष अदालत ने आईआईटी खड़गपुर और नोएडा स्थित शारदा यूनिर्वसिटी में छात्राओं की खुदकुशी की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए टिप्पणी की। जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और आर. महादेवन की पीठ ने खुदकुशी की घटना पर संज्ञान लेते हुए आईआईटी खड़गपुर और शारदा यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर यह बताने के लिए कहा है कि 'क्या छात्राओं की मौत के बाद आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए मामले को तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाया गया था? शिक्षा प्रणाली में व्याप्त खामियों पर चिंता जताते हुए जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि यदि इन घटनाओं में तुरंत प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ इस अदालत के आदेश ...