जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- जमशेदपुर। रोटरी फेमिना की ओर से मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खुकड़ाडीह में हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाया गया। इसमें कुल 150 छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर जांचा गया। शिविर का संचालन क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी की देखरेख में किया गया। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बरतने, साफ-सफाई से जुड़ी सावधानियों और एनीमिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी। जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम पाया गया, उन्हें हरी सब्जियां, दाल, गुड़ सहित आयरन युक्त आहार नियमित रूप से लेने की सलाह दी गई। जरूरत पड़ने पर आयरन की गोलियां लेने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी के साथ सीमा कुमार भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...