आरा, जून 23 -- बिहिया। ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में सभी छात्राओं का प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुलने पर सभी छात्राओं को विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर, हाई-फाई देकर, नमस्ते आपका स्वागत है बोलकर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इससे छात्राएं काफी प्रसन्न एवं खुश थीं। प्रधानाध्यापक की ओर से चेतना सत्र एवं वर्ग शिक्षकों की ओर से वर्ग कक्ष में भी छात्राओं का स्वागत किया गया। एक वर्ष के अंतर्गत विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक कार्य, स्वच्छता, नवाचार के साथ-साथ अन्य कार्यों को बेहतर करने वाले शिक्षक लक्ष्मण चौधरी को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर व...