शामली, अगस्त 7 -- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की बीआईएस क्लब की छात्राओं का विज्ञान संग्राहलय कुरुक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बुधवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की बीआईएस क्लब से जुड़ी छात्राओं को विज्ञान संग्राहलय, कुरुक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान की भावना तथा मानकों की जानकारी को बढ़ावा देना था। इस भ्रमण का नेतृत्व प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। बीआईएस क्लब के मेंटर सचिन सैनी ने पूरे कार्यक्रम के समन्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्राओं को संग्राहलय में शिक्षिका अदिति सिंह एवं डॉ. मोनिका द्वारा ले जाया गया। छात्राओं ने विज्ञान संग्राहलय में वैज्ञानिक मॉडल, प्रयोग और प्रदर्शनियों क...