मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। कोचिंग से पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहीं छात्राओं को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं छात्राओं को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। थाना घिरोर के ग्राम गजू निवासी अशोक कुमार की 16 वर्षीय पुत्री शिवा कुमारी व श्याम प्रकाश की 16 वर्षीय पुत्री अंजू शुक्रवार शाम नगला मज में कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी। जैसे ही वह कैप्टन उम्मेद सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंची। तभी सामने से आई तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों छात्राएं सड़क पर गिर गई और उनका सिर फट गया। शिवा का पैर भी फ्रेक्चर हो गया। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने चालक को पकड़ लिया ...