दरभंगा, जून 18 -- दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सर्जना निखार शिविर का प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को एमआरएम कॉलेज में शुरू हो गया। एक माह चलने वाले इस नि:शुल्क शिविर में छात्राओं एवं महिलाओं को डेढ़ दर्जन विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उनके प्रतिभा में निखार आए और वे स्वाबलंबी बन सकें। शिविर के पहले दिन छात्राओं को योग, कंप्यूटर, फाइन आर्ट, ब्यूटीशियन, एवं नृत्य आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रात:काल में वर्ग का आरंभ योगाभ्यास से हुआ। शांतिपाठ कर छात्राओं को योग की सदुपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कंप्यूटर के प्रशिक्षक राहुल सिंह ने कंप्यूटर की दैनिक जीवन में उपयोगिता एवं पीढ़ी दर पीढ़ी विकसित हुई संरचना से छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कम समय में बेहतर, व्यवस्थित परिणाम का जरिया कंप्यूटर है। फाइन आर्ट...