रामपुर, सितम्बर 25 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बार्ड सात सहित नगर और क्षेत्र में बुधवार को मीना मंच का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्राओं अध्यापिकाओं ने मीना मंच के अवसर पर केक काटकर जन्म दिन की शुरुआत की इसके बाद मीना मंच के तहत उत्साह पूर्वक मनाया गया। मीना मंच के अवसर पर शिक्षक सईदुज्जफर रहमानी ने छात्राओं को मीना मंच के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मीना मंच का प्रमुख लक्ष्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। साथ ही छात्राओं को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करना है। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस दौर विद्यालय में शिक्षक सईद सागर, सहित अन्य शिक्षिका, शिक्षकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...