पीलीभीत, मई 24 -- अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और संस्कृति के उन्न्नयन के लिए जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वन्दना से हुआ। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. रश्मि चौधरी ने छात्राओं और माताओं को स्वस्थ रहने के लिए सफाई व खानपान के विषय में जानकारी दी। राजकीय मेडिकल कालेज की मनोचिकित्सक डाॅ. पल्लवी सक्सेना ने छात्राओं और माताओं को पूर्व योजना बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी और मानसिक बीमारी न हो। इसके बारे में जागरूक किया। शैक्षिक उन्न्यन के लिए डाॅ. रेनू सक्सेना ने सभी माताओं को प्रेरित किया। विद्यालय के संरक्षक ओम प्रकाश ने मातृ सम्मेलन में मातृशक्ति को कुटुम्ब प्रबोधन के अन्तर्गत प्राथम...