लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन हुआ। काकोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि टीम ने 59 छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच कर दवाएं दीं। छात्राओं को पौष्टिक आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल और सब्जियां, दालें, अंकुरित अनाज, दूध, पनीर, दही आदि खाने की सलाह दी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जिले में एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लीनिक, माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन व स्कूल हेल्थ प्रोग्राम चलाए जाते हैं। किशोर किशोरियां ही नींव हैं। यदि यह स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य मजबूत होगा। इस मंच पर किशोरियां खुलकर अपने सवाल पूछकर शंकाओं को दूर कर सकती हैं। कार्यक्रम में लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं ...