चंदौली, नवम्बर 3 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिघवट में सोमवार को छात्राओं की ओर से कॅरियर गाइडेंस मेला का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल और विशिष्ट अतिथि सत्य मूर्ति ओझा चौकी प्रभारी विजय राज ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला से छात्राओं को कॅरियर संवारने की जानकारी मिलेगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रायें अपने कॅरियर में क्या सपने देखती हैं, उन्हें खुद तय करने का अवसर देना चाहिए। सत्य मूर्ति ओझा ने छात्राओं को बताया कि समय का ध्यान रखियें समय से सब कुछ कीजिए अपने कॅरियर के लिए आगे बढ़ें। इस अवसर पर विजय राज ने भी छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। गाइडेंस मेले में सबसे खास बात रही कि जो भी मॉडल प्रदर्शन किया गया वह छात्राओं ने खुद बना...