मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। सावधान की मुद्रा, मुठ्ठी बंधी और चेहरे पर गर्व के भाव। छात्राएं राष्ट्रभक्ति के भाव में विभोर। छात्र बोले, हम देश के जवानों के योगदान को सैल्यूट करते हैं। यह तस्वीर शनिवार की सुबह हुसैनपुर छिरावली स्थित नवीन राजकीय हाई स्कूल की है, जहां विज्ञान विषय की सहायक अध्यापक और स्टेट रिसोर्स ग्रुप की बबिता मेहरोत्रा ने छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस के नियमों की जानकारी देना शुरू किया। सीमा पार से देश की सरहद पर हो रहे हमले की चर्चा शुरू की तो विद्यार्थियों ने मुखर हिस्सेदारी निभानी शुरू कर दी। कक्षा 10 के छात्र रोशन सिंह और रुद्र देव जवानों के योगदान गिनाने लगे। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर आयुध प्रहार को लेकर टीचर से संवाद की स्थिति में आ गए। एक-एक कर छात्रों ने पहलगाम घटना में पाकिस्तान के आतंकियों को लेकर प्...