भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग और मिशन शक्ति प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को जानकारी दी गई। प्राचार्य डा. माया ने छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और आपातकालीन स्थिति को स्वयं को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके लिए मार्शल आर्ट, कराटे, जूडो, वूसू ध्यान, योगासन इत्यादि कौशल में पारंगत होने का आह्वान किया। प्रशिक्षक आशीष कुमार ने जागरूकता प्रशिक्षण और व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मरक्षा कौशलों की शिक्षा दी। मिशन शक्ति प्रकोष्ठ की प्रभारी पूनम द्विवेदी ने बताया कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने ...