लखनऊ, सितम्बर 24 -- रहीमाबाद, संवाददाता। छात्राएं निडर होकर स्कूल जाएं, स्कूलों के आसपास और छात्राओं के आने- जाने वाले रास्तों पर पुलिस का पहरा रहेगा। छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदों से पुलिस खुद निपटेगी। यह बातें एसीपी सुजीत कुमार दुबे ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सुरेश चन्द्र द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहीमाबाद में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह बेझिझक शिकायत कर सकती है। शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। शोहदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अरुण कुमार तिरगुनायक ने कहा कि स्कूलों के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस तैनात करके अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसआई आशीष शुक्ला, उमाशंकर, प्रदीप द्विवेदी सहित स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...