गाजीपुर, फरवरी 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 46 वां सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक श्वेता सुमन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया। जिसके बाद शिविर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें सातों दिन छात्राओं की कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने स्वयंसेवी छात्राओं को पूरे उत्साह एवं मनोयोग से सप्त दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. रामनाथ केसरवानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की इन सात दिवसों में स्वयंसेवी छात्राओं को नया अनुभव व सीखने का सुअवसर प्राप्त होगा।...