गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर गुरुग्राम के राजेन्दा पार्क की छात्राएं राखियां बनाई है। छात्राओं ने अपने हाथों से टिक्की, सितारा, गोटा, किरन से रंग बिरंगी राखी तैयार की। कुछ राखियां ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाई है। इसके अलावा रंग-बिरंगे राखी तैयार किया। जो भारतीय जवानों से लेकर प्रधानमंत्री को भारतीय डाक से भेजा है। कॉलेज की छात्रा रश्मि रानी, सुहानी सिंह,सोनल कुमारी, साक्षी सिंह ने सप्ताह भर से लगातार सौ से अधिक राखियां तैयार की है। ये छात्राएं कॉलेज समय से कुछ समय बचाकर यह कार्य की हैं। रश्मि ने कहा कि अपने जेब खर्च से कुछ पैसा बचा करके राखी के सामान खरीदी। जो ऑपरेशन सिंदूर में लगे टीम लीडर व भारतीय सैनिक भाईयो के लिए भेज रहे है। छात्राओं ने कहा कि जो भारत की संस्कृति को मानता ही नहीं, जिनके घरों में सिन्...