फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राएं स्नातकोत्तर में अब अर्थशास्त्र में दाखिला ले सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस बार स्नातकोत्तर में अर्थशास्त्र शुरू करने का फैसला किया गया है। कॉलेज में अर्थशास्त्र की 60 सीट शुरू की गई। बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग जारी शेड्यूल के अनुसार कॉलेजों में गुरुवार से स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फरीदाबाद के आठ कॉलेजों ने अभी तक दाखिला पोर्टल पर अपने यहां पीजी कोर्स में उपलब्ध विकल्पों की सूचना अपलोड की है। सेक्टर 16 ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज ने एमए अर्थशास्त्र को नए कोर्स के रूप में दिखाया है। इस कोर्स में 60 सीटें उपलब्ध हैं। फरीदाबाद का यह एक मात्र महिला कॉलेज है, जिसमें छात्राओं के लिए अर्थशास्त्र शुरू किया गया है।...