गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। सेक्टर-14 स्थित महिला महाविद्यालय में गुरुवार को करवा चौथ उत्सव प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्राओं की ओर से लेस चाट, ओरियो स्विस रोल, दही भल्ला, मोमोज, भेलपुरी, नारी शृंगार के विभिन्न प्रसाधन, कला और शिल्प के कुछ नमूने स्टॉल पर प्रदर्शित किए गए। जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए नये-नये डिजाइन की मेंहदी से लेकर पकवान तक अपने हाथों से बनाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। इनका अवलोकन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री आशा गगन गोयल उपस्थित रही। प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक ने इस कार्यक्रम को बेहद सफल बताया और छात्राएं इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अपनी हस्तकला के नमूने प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रक...