महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी 27 जुलाई को गोरखपुर में आयोजित होने वाले छात्रसंघ समागम समारोह की तैयारी को लेकर सदर ब्लॉक सभागार में छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्रसंघ सम्मेलन के जिला प्रभारी संतोष मणि त्रिपाठी ने की। बैठक में छात्र राजनीति के पुनर्जागरण और लोकतांत्रिक चेतना के विकास को लेकर तीन सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी। जिला प्रभारी संतोष मणि ने बताया कि समागम समारोह में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य डॉ. पवन कुमार और गौरव पांडेय भी शिरकत करेंगे। यह आयोजन केवल समारोह नहीं, बल्कि छात्र नेतृत्व निर्माण और लोकतंत्र की नई चेतना जगाने का मंच है। बैठक में जिन तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, उनमें छात्रसंघ चुनाव की शीघ्र बहाली, गोरखपुर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा...