प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- छात्र संघ बहाली, कुलपति की नियुक्ति और विश्वविद्यालय में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को लेकर प्रगतिशील छात्र संगठन मंच की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर शुक्रवार को छात्र महापंचायत का आयोजन होगा। छात्र नेता आदर्श सिंह भदौरिया ने बुधवार को मीडिया से कहा कि महापंचायत के बाद पूरे प्रदेश में छात्र संघ बहाली के लिए एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनेगी। छात्रनेता प्रियांशु विद्रोही ने कहा कि कुलपति लगातार विश्वविद्यालय में तानाशाही और हिटलरशाही का माहौल कायम करना चाहती हैं और इसीलिए उन्होंने छात्रों की आवाजों को बंद करने के लिए छात्रसंघ पर ताला लगाया है। एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष सौरभ सिंह गहरवार ने फीस वृद्धि का मामला उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...