प्रयागराज, सितम्बर 27 -- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने भगत सिंह की जयंती और शंकर गुहा नियोगी की शहादत की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला। इविवि छात्रसंघ भवन से शुरू हुआ यह जुलूस आजाद पार्क स्थित चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा तक पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में छात्रों ने छात्रसंघ बहाली, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। सोनाली, निखिल, सीमा, रवि, सुधीर, राकेश और अमित समेत कई साथियों ने कहा कि इविवि के युवा अपने अधिकार छीनकर रहेंगे और लोकतांत्रिक परंपरा को खत्म नहीं होने देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...