रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। 27 सितम्बर को होने वाले मतदान के लिए 54 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। बुधवार को नामांकन किए जाएंगे। मंगलवार को गेट में जांच के बाद केवल छात्रों को प्रवेश दिया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ विमला सिंह ने बताया कि तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...