महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर में 27 जुलाई को होने वाले छात्र नेता समागम समारोह व राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन को लेकर छात्र संघ के पूर्व छात्र नेताओं व वर्तमान छात्र नेताओं की तैयारी बैठक नगर के एक होटल में हुई। इसमें छात्र संघ के चुनाव, उसके महत्व, उपयोगिता और भविष्य को लेकर चर्चा की। कहा कि छात्र संघ चुनाव की नर्सरी से योग्य नेता निकलते हैं। यह नेताओं की आत्मा है। 27 जुलाई को अधिक से अधिक छात्र नेता पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। अध्यक्षता छात्र नेता संतोष मणि त्रिपाठी ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को गोरखपुर में वृहद समागम होगा। इसमें बंद हो चुके छात्र संघ चुनाव को अविलंब विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में शुरू कराने की मांग की जाएगी। पूर्व छात्र नेता व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि...