प्रयागराज, नवम्बर 28 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे पर निर्णय अब भी लंबित है, जिससे प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है। चार छात्रों के निलंबन को लेकर चले आंदोलन के बीच विश्वविद्यालय नरम दिखा। वहीं शुक्रवार को छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव शुरू कराने तथा लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने की मांग को लेकर कुलसचिव एवं डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लंबे समय से स्थगित हैं। लाइब्रेरी को चौबीस घंटे खोले जाने से अध्ययनरत छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी, विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इसका सीधा लाभ होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अमन मिश्रा, धीरज पांडे, अनुराग मिश्रा, सत्यम पांडे, उत्कर्ष उपाध्याय, ऋषभ, मयंक सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...