रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान हुई फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक किशोर भी शामिल है। 20 सितंबर को किच्छा रोड स्थित बगवाड़ा मंडी के पास छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे समर्थकों से कुछ युवकों का विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने फायरिंग कर दी। इसमें छात्र राजेंद्र तमंचे से गोली लगने से घायल हो गया था। रविवार को राजेंद्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी रवि दिवाकर, रविकेश उर्फ अभय यादव ...