रांची, अगस्त 27 -- रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के याज्ञवल्क्य शुक्ल ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में झारखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में महागठबंधन से संबद्ध छात्र संगठनों की करारी हार तथा अभाविप की प्रचंड जीत व सक्रियता से क्षुब्ध होकर राज्य सरकार ने यह काला कानून लाया है। प्रदेश के छात्रों से उनके मतदान का अधिकार छीनने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...