पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- बेरीनाग। महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। नगर के लोनिवि विश्राम गृह में अध्यक्ष के लिए एनएसयूआई ने आदित्य अंशुमन व उपाध्यक्ष के लिए मोहित भंडारी को प्रत्याशी घोषित किया। पूर्व दायित्वधारी खजान चंद्र गुड्डू ने युवाओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कार्की, प्रभारी पर्यवेक्षक प्रशांत भैंसोडा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, नगरपालिका अध्यक्ष हेमवंती पंत, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेम पंत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश डसीला,चंदन, जिला पंचायत सदस्य पंकज बोरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...