बलिया, अगस्त 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को चुनाव नियमावली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद कालेजों की ओर से इस सम्बंध में तिथि भी जारी हो सकती है। दो दिन पहले पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों और छात्रनेताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। छात्रनेताओं ने महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए डीएम से हस्तक्षेप की मांग की थी। बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस सम्बंध में विश्वविद्यालय से बात कर पहल का भरोसा दिया था। इस बीच, विवि ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सत्र 2025-26 में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए जननायक चंद्रशेखर विवि की चुनाव नियमावली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर...